• Administrator

Government College,Sangod, Gandhi Chouraha, Jolpa Road, Sangod, SANGOD Kota 325207 View On Map

Affiliated With

  • Kota University, Kota

Main Categories

  • Colleges

Amenities

GOVERNMENT COLLEGE-SANGOD

सांगोद महाविद्यालय की स्थापना सन् 2013 में हुई है। इस क्षेत्र में 35 कि.मी. की परिधि में यह एक मात्र कला राजकीय महाविद्यालय है। यह एक सह शिक्षा महाविद्यालय है। सांगोद कोटा शहर से उत्तर दिशा में 58 किमी की दूरी पर बपावर मार्ग पर स्थित है। दूसरा मार्ग कोटा-अन्ता-सोरसन मार्ग है जो कि लगभग 82 किमी का है। सांगोद भोगोलिक रूप से तीन नदियों से घिरा हुआ है (काली सिंध, उजाड़ व परवन नदी),सांगोद क्षेत्रवासियों का मुख्य व्यवसाय कृषि है। कृषक वर्ग होने से यहां के अभिभावक इस क्षेत्र में खासकर लड़कियों के लिए उच्च शिक्षा केअवसरों से वंचित है जो कमी अब पूरी हुई है। इस महाविद्यालय में सत्र 2013-14 में 100 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था । 2013-14 में इस महाविद्यालय में 72 छात्रायें व 28 छात्रों ने प्रवेश लिया था । इस महाविद्यालय में सिर्फ कला वर्ग के आठ विषय संचालित है, हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, गृहविज्ञान, चित्रकला, राजनैतिक विज्ञान ,लोक प्रशासन एवं भूगोल। यह महाविद्यालय में महाराज काशीपुरी हिन्दू धर्मशाला ट्रस्ट द्वारा दिए गये 5 कमरों में आरम्भ हुआ । यह महाविद्यालय अपने नविन भवन में नवम्बर 2016 से अपने स्थानांतरित हो गया है । महाविद्यालय में वर्तमान में कुल 273 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं , इनमें से कुल 212 छात्रायें व 61 छात्र हैं।

Contact Us

Contact Us

Downloads
Manage Your Profile